फोटो गैलरी

Hindi News विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में रही कार्यक्रमों की धूम

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में रही कार्यक्रमों की धूम

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में गुरुवार को कार्यक्रमों की धूम रही। पर्यावरण व वन विभाग एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया,...

 विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में रही कार्यक्रमों की धूम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में गुरुवार को कार्यक्रमों की धूम रही। पर्यावरण व वन विभाग एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने किया। इस अवसर पर 20 मई को हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ देश में वन-वृक्षों, जलाशयों, नदियों झाीलों, पर्वतों व खेतिहर पशुओं का तीव्र गति से ह्रास हुआ है।ड्ढr ड्ढr एनटीपीसी लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री विश्वरूप ने वृक्षारोपण की शुरुआत की। टेंडर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल, राजेंद्रनगर के बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। जन जागरण संस्थान द्वारा स्थानीय आयकर गोलंबर पर पर्यावरण पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें हिन्दुस्तान कोका कोला की ओर से 500 वृक्षों का मुफ्त वितरण किया गया। सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र सीनियर सेकेंड्री स्कूल के एनसीसी कैडेट व एनजीसी स्वयंसेवकों ने दिवस को पर्यावरण संरक्षण साइकिल यात्रा के रूप में मनाया। एचसीएचआरडी सोसायटी व ठाकुर केमेस्ट्री सेंटर पर सेमिनार आयोजित हुई, जिसमें संस्था के संस्थापक डा. वीके ठाकुर ने वृक्षारोपण की शुरुआत की। जिला कार्यान्वयन व अनुश्रवण समिति, नेशनल ग्रीन कोर द्वारा इको क्लब विद्यालयों में साइकिल रैली तथा प्रभात फेरी निकाली गई। ज्ञान ज्योति समग्र विकास समिति रघुनाथ पथ, दानापुर कार्यालय के सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सचिव विद्यानंद सिंह, अंजू कुमारी, माधवी कुमारी आदि ने भाग लिया। सुख संसार ने स्थानीय बुद्ध कॉलोनी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें करीब 105 लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना विश्वविद्यालय के वरीय स्वयंसेवक राकेश कुमार के योजना कार्यालय के निकट वृक्षारोपण किया। प्रेमालोक मिशन स्कूल के छात्रों ने वृक्षारोपण किया। देशप्रेम अभियान ने गांधी मैदान में सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम किया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा 5 जून से 15 अगस्त तक एक हाार लक्ष्मी तरू का वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। सम्बोधि सोसल डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से मदर टेरसा हाई स्कूल सिपारा व जयप्रकाश नगर की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कपरूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान पटना द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें