फोटो गैलरी

Hindi Newsजोशीमठ में किए वादे पर सीएम को नोटिस

जोशीमठ में किए वादे पर सीएम को नोटिस

गोपेश्वर। चमोली जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत को 2 अप्रैल जोशीमठ में किये गए वायदे पर नोटिस भेजा गया है। अब कैमरे में सीएम के नौटी, नंदासैंण और लोहाजंग में हुई...

जोशीमठ में किए वादे पर सीएम को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 12 Apr 2014 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

गोपेश्वर। चमोली जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत को 2 अप्रैल जोशीमठ में किये गए वायदे पर नोटिस भेजा गया है। अब कैमरे में सीएम के नौटी, नंदासैंण और लोहाजंग में हुई सभाओं में दिये गये भाषण की तस्वीरें और बयान भी लिये गये हैं।

निर्वाचन कार्यालय हर फुटेज को खंगाल कर देख रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि सभी दलों और राजनैतिक दलों की सभाओं को निर्वाचन कार्यालय के कैमरे में कैद किया जा रहा है।

नौटी, नंदासैंण, लोहाजंग की सभाओं की वीडियो कवरेज भी की गई है, यदि इन सभाओं में कुछ ऐसा पाया गया जो आचार संहिता के विरुद्ध होगा तो उसकी समीक्षा निर्वाचन आयोग के जिम्मेदार अधिकारी देखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें