फोटो गैलरी

Hindi Newsउ. कोरिया की मिसाइल को मार गिराने का आदेश

उ. कोरिया की मिसाइल को मार गिराने का आदेश

जापान ने अपनी सेना को उत्तर कोरिया की तरफ से आने वाली किसी भी मिसाइल को समुद्र में नष्ट करने का आदेश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जापानी रक्षा मंत्री त्सुनोरी ओनोडो ने गुरुवार को...

उ. कोरिया की मिसाइल को मार गिराने का आदेश
एजेंसीSat, 05 Apr 2014 01:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जापान ने अपनी सेना को उत्तर कोरिया की तरफ से आने वाली किसी भी मिसाइल को समुद्र में नष्ट करने का आदेश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जापानी रक्षा मंत्री त्सुनोरी ओनोडो ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन इस आदेश को टोक्यो और प्योंगांग के बीच जारी बातचीत के कारण सार्वजनिक नहीं किया गया।

उत्तर कोरिया ने हाल ही में मध्यम दूरी की मिसाइल छोड़ी थी और उसने फिर इसी तरह का परीक्षण करने की धमकी दी है, जिसके जवाब में जापान ने उत्तर कोरिया की तरफ से आने वाली मिसाइल को गिरा देने का आदेश दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि जापान की तरफ से पेटरोटिक मिसाइलें तैनात नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन मिसाइलों की तैनाती अंतिम विकल्प है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें