फोटो गैलरी

Hindi Newsवीडियोकॉन की एसी बाजार पर कब्जा करने की योजना

वीडियोकॉन की एसी बाजार पर कब्जा करने की योजना

वीडियोकॉन ने इस साल गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर बाजार पर 15 प्रतिशत कब्जा करने की योजना बनायी है। वीडियोकॉन के एयर कंडीशनर डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव बख्शी ने मल्टी प्वाइंट कूलिंग...

वीडियोकॉन की एसी बाजार पर कब्जा करने की योजना
एजेंसीFri, 04 Apr 2014 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

वीडियोकॉन ने इस साल गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर बाजार पर 15 प्रतिशत कब्जा करने की योजना बनायी है।

वीडियोकॉन के एयर कंडीशनर डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव बख्शी ने मल्टी प्वाइंट कूलिंग सिस्टम वाले एयर कंडीशनरों की नई रेंज की लांचिंग के मौके पर शुक्रवार को कहा कि इस मौसम में कंपनी ने अपनी बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मांग शहरी क्षेत्रों से मिलने की उम्मीद है, जहां पुराना एसी बदलकर नया एसी खरीदने वाले ग्राहकों पर कंपनी की नजर रहेगी। साथ ही टू टीयर शहरों में नये ग्राहक बनने की भी उम्मीद है।

कंपनी ने नई रेंज में 32 नये माडल लांच किये हैं। बख्शी ने बताया कि ये एसी भारतीय बाजार की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाये गये हैं। ये जल्द ठंडक देने के साथ बिजली के मामले में भी किफायती होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें