फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति की मार्च में बिक्री 5.5 प्रतिशत घटी

मारुति की मार्च में बिक्री 5.5 प्रतिशत घटी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मार्च माह में कुल 1,13,350 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 5.5 प्रतिशत कम है। पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 1,19,937...

मारुति की मार्च में बिक्री 5.5 प्रतिशत घटी
एजेंसीTue, 01 Apr 2014 01:18 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मार्च माह में कुल 1,13,350 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 5.5 प्रतिशत कम है। पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 1,19,937 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मार्च माह के दौरान उसकी घरेलू वाहन बिक्री भी 5.2 प्रतिशत घटकर 1,02,269 वाहन रह गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 1,07,890 वाहन थी। आलोच्य माह में कंपनी की छोटी कारों (मारुति-800, अल्टो, ए-स्टार एवं वैगन-आर) की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 40,085 वाहन पर आ गयी।

पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 45,047 छोटी कारें बेची थीं। हालांकि मार्च में कंपनी की कॉम्पैक्ट कार (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज) खंड की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 28,285 पर आ गयी, जो पिछले साल के समान माह में 25,868 कार थी।

कंपनी ने कहा है कि उसकी लोकप्रिय सेडान कार डिजायर की बिक्री भी मार्च में 14.1 प्रतिशत घटकर 17,237 कार पर आ गयी, जो पिछले साल के मार्च में 20,078 कार थी।
कंपनी के सेडान एसएक्स-4 की बिक्री मार्च में 54.5 प्रतिशत घटकर 411 कार पर आ गयी, जो पिछले साल के समान माह में 903 कार थी। मार्च माह के दौरान कंपनी की प्रीमियम सेडान कार किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुयी।

इसी प्रकार समीक्षाधीन माह में कंपनी के बहुउद्देश्यीय वाहन (जिप्सी, ग्रांट विटारा और अर्टिगा) की बिक्री भी मामूली बढ़कर 6,499 पर पहुंच गयी। पिछले साल के मार्च में इस खंड की 6,488 कारें बिकी थीं। मार्च में कंपनी की ओमनी और ईको की बिक्री भी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 9,752 वाहन पर आ गयी। पिछले साल के इसी माह में इनकी कुल 9,506 बिक्री हुयी थी।

मार्च माह के दौरान कंपनी की कारों का निर्यात भी 8 प्रतिशत घटकर 11,081 वाहन पर आ गया। पिछले साल के मार्च माह में कुल 12,047 कारों का निर्यात हुया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें