फोटो गैलरी

Hindi News गुमटी में आग लगने से तीन हजार का सामान राख

गुमटी में आग लगने से तीन हजार का सामान राख

रामकृष्ण नगर थाना स्थित बाईपास के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टला। पुलिस की तत्परता से अविलंब आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि बाईपास के नजदीक उनकी छोटी सी पान की गुमटी...

 गुमटी में आग लगने से तीन हजार का सामान राख
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामकृष्ण नगर थाना स्थित बाईपास के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टला। पुलिस की तत्परता से अविलंब आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि बाईपास के नजदीक उनकी छोटी सी पान की गुमटी है। उसके पीछे एक व्यक्ित झलासी का कारोबार करता है। अचानक दोपहर में झलासी में आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उससे गुमटी भी चपेट में आ गयी।ड्ढr ड्ढr गुमटी मालिक ने जल्दी-जल्दी वहां से सामान हटाना शुरू किया, तब तक लगभग 3 हजार के गुटका एवं अन्य सामान जल गये। इस अगलगी में विजय के बेटा का एक हाथ हल्का सा झुलस गया। इधर थानेदार किरन पासवान ने बताया कि झुलासी में आग लगी है जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें