फोटो गैलरी

Hindi News दो नक्सलियों को फांसी की सजा

दो नक्सलियों को फांसी की सजा

छबिलापुर थाना लूट व हत्याकांड के दो मुजरिमों को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई गयी । स्थानीय द्वितीय त्वरित न्यायाधीश वीरन्द्र सिंह ने उक्त सजा सुनाई। दोनों मुजरिम गया जिले के टेटुआ थाना के नरसिंहबिगहा...

 दो नक्सलियों को फांसी की सजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छबिलापुर थाना लूट व हत्याकांड के दो मुजरिमों को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई गयी । स्थानीय द्वितीय त्वरित न्यायाधीश वीरन्द्र सिंह ने उक्त सजा सुनाई। दोनों मुजरिम गया जिले के टेटुआ थाना के नरसिंहबिगहा के सरयुग मांझी व सुरन्द्र मांझी हैं।ड्ढr ड्ढr घटना के संबंध में दारोगा सर्वानन्द मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के अनुसार 1112 अगस्त 2005 की अर्धरात्रि में एमसीसी (आई) संगठन के उग्रवादियों ने थाने पर हमला किया था। हमले के दौरान पुलिस व उग्रवादियों के बीच सैकड़ों चक्र गोलियां चली थीं। बाद में 300-350 की संख्या में रहे उग्रवादियों ने पेट्रोल बम विस्फोट कर थाना भवन में आग लगा दी थी। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को आत्मसमर्पण के लिए विवश कर उनसे सात रायफलें, 2 कारबाईन, 213 गोलियां व मालखाने में रखे आग्नेयास्त्र लूट लिए थे। साथ ही नया थाना भवन को भी डायनामाइट से उड़ा दिया गया था। उग्रवादी हमले में गोली लगने से हाजत में बंद अभियुक्त कृष्णा यादव तथा चौकीदार रामवृक्ष सिंह की मृत्यु हो गयी थी। पुलिसकर्मी राजकिशोर चौधरी, रामसकल राम व रसोईया श्रवण ठाकुर गोली से जख्मी हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें