फोटो गैलरी

Hindi News गोबिंदपुर में लगेगा मेगा पावर प्लांट

गोबिंदपुर में लगेगा मेगा पावर प्लांट

देश के प्रमुख उद्योगपति विनोद मित्तल की कंपनी इस्पात इनर्जी खूंटी जिला के गोबिंदपुर में 10 मेगावाट का (330 गुणा छह) पावर प्लांट लगायेगी। 8040 करोड़ की इस परियोजना पर मंगलवार को ऊरा सचिव आदित्य स्वरूप...

 गोबिंदपुर में लगेगा मेगा पावर प्लांट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के प्रमुख उद्योगपति विनोद मित्तल की कंपनी इस्पात इनर्जी खूंटी जिला के गोबिंदपुर में 10 मेगावाट का (330 गुणा छह) पावर प्लांट लगायेगी। 8040 करोड़ की इस परियोजना पर मंगलवार को ऊरा सचिव आदित्य स्वरूप और कंपनी के वायस चेयरमैन विनोद मित्तल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। पावर प्लांट का काम तीन चरणों में पूरा होगा। प्रथम चरण का काम 37 माह में पूरा होगा। छठी यूनिट 48 महीने में काम करने लगेगी। राज्य सरकार नियम और शर्त के अनुसार 25 प्रतिशत बिजली खरीदेगी। शेष बिजली कंपनी दूसरी एजेंसियों को बेचेगी।ड्ढr इस्पात इनर्जी के लीगल प्रेसिडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि पावर प्लांट के लिए दो हाार एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। यह कोयला से चलेगा। प्रति वर्ष 11.2 मीट्रिक टन कोयले की जरूरत होगी। सात दिनों का वाटर स्टोरा रहेगा। पानी की व्यवस्था कारो नदी से की जायेगी। प्लांट 1210 एकड़ में बनेगा। ऐश डिस्पोजल के लिए 570 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। 1400 लोगों को प्रत्यक्ष रोगार मिलेगा। ऊरा सचिव आदित्य स्वरूप ने बताया कि पावर प्लांट लगाने के लिए कंपनी को सरकारी नियमानुसार आवश्यक सहयोग किया जायेगा। कंपनी को सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा होगी। कैप्टिव कोल ब्लॉक के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें