फोटो गैलरी

Hindi News क्यूबा पर लगी पाबंदी हटाएंगे ओबामा

क्यूबा पर लगी पाबंदी हटाएंगे ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा क्यूबा जाने पर लगी पाबंदी को हटाने की घोषणा करेंगे। यह पाबंदी हटने से अमेरिका में रहने वाले क्यूबा के लोग आसानी से वहां जा सकेंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि...

 क्यूबा पर लगी पाबंदी हटाएंगे ओबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा क्यूबा जाने पर लगी पाबंदी को हटाने की घोषणा करेंगे। यह पाबंदी हटने से अमेरिका में रहने वाले क्यूबा के लोग आसानी से वहां जा सकेंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि आेबामा अमेरिका में रह रहे क्यूबा के लोगों के वहां जाने की पाबंदी को हटाएंगे। वर्तमान में अमेरिका मे रहने वाले क्यूबा के लोग वर्ष में केवल एक बार इस देश की यात्रा कर सकते हैं और क्यूबा में अपने परिवार के सदस्यों को प्रति व्यक्ित केवल 1200 डॉलर ही भेज सकते हैं। इस बीच व्हाइट हाउस ने सोमवार को बताया कि आेबामा ने अमेरिका और क्यूबा के बीच नियमित रूप से उड़ानों को शुरू किए जाने की संभावना को देखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें