फोटो गैलरी

Hindi Newsबैडमिंटन रैंकिंग : 24वें स्थान पर पहुंचे कश्यप

बैडमिंटन रैंकिंग : 24वें स्थान पर पहुंचे कश्यप

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी वरीयता क्रम में 24वें क्रम पर पहुंच गए हैं। कश्यप को इस रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है।...

बैडमिंटन रैंकिंग : 24वें स्थान पर पहुंचे कश्यप
एजेंसीFri, 21 Mar 2014 12:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी वरीयता क्रम में 24वें क्रम पर पहुंच गए हैं।

कश्यप को इस रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। बीते साल कश्यप अपने करियर के अब तक के सबसे ऊंचा मुकाम-छठे क्रम पर पहुंचे थे।

बीते कुछ समय से कश्यप खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसी कारण वह आज 24वें क्रम पर खिसक गए हैं। बीते सप्ताह स्विस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें कुछ अंक मिले और वह 25वें से 24वें पर पहुंच सके हैं।

इस बीच, ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले दौर में हारने के कारण के.श्रीकांत को दो स्थान का नुकसान हुआ। वह अब 22वें क्रम पर हैं। महिला एकल में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अपनी-अपनी वरीयता बरकरार रखी है। सायना आठवें और सिंधु नौवें क्रम पर हैं।

महिला युगल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल वर्ग में कोई भी भारतीय शीर्ष-25 में शामिल नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें