फोटो गैलरी

Hindi Newsलैंडमाइंस पता लगाने की तकनीक के करीब पहुंचे वैज्ञानिक

लैंडमाइंस पता लगाने की तकनीक के करीब पहुंचे वैज्ञानिक

बारूदी सुरंग और भूमिगत बमों से भारी संख्या में होने वाली जान माल की क्षति को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इस दिशा में शोध करते हुए विस्फोटकों को फटने से पहले ही पता लगा लेने की एक तकनीक के करीब पहुंचने...

लैंडमाइंस पता लगाने की तकनीक के करीब पहुंचे वैज्ञानिक
एजेंसीWed, 19 Mar 2014 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बारूदी सुरंग और भूमिगत बमों से भारी संख्या में होने वाली जान माल की क्षति को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इस दिशा में शोध करते हुए विस्फोटकों को फटने से पहले ही पता लगा लेने की एक तकनीक के करीब पहुंचने का दावा किया है।

वैज्ञानिकों को इस शोध के करीब पहुंचाया है एक समुद्री झींगे और शिकार तक पहुंचने की उसकी कार्यप्रणाली ने। फ्लोरिडा के वैज्ञानिकों ने कहा है कि समुद्री झींगे अपने नाक के  ऊपर निकले बालों का प्रयोग सेंसर के रुप में करके अपने भोजन की गंध पा लेते हैं। वैज्ञानिक इसी तकनीक का सहारा लेकर भूमिगत बमों और बारुदी सुरंगों का पता लगाने वाले उपक रणों का विकास निकट भविष्य में कर सकते हैं।

इस तकनीक के आविष्कार से दुनिया भर के सैनिकों को फायदा मिलेगा जो बारूदी सुरंग विस्फोटों में अपनी जान गवां देते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें