फोटो गैलरी

Hindi Newsजोकोविच और पैनेटा बने चैंपियन

जोकोविच और पैनेटा बने चैंपियन

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब तीसरी बार जीत लिया, जबकि महिला एकल का खिताब इटली की फ्लेविया...

जोकोविच और पैनेटा बने चैंपियन
एजेंसीTue, 18 Mar 2014 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब तीसरी बार जीत लिया, जबकि महिला एकल का खिताब इटली की फ्लेविया पैनेटा के हाथ लगा।

सर्बिया के जोकोविच ने रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता स्विट्जरलैंड के फेडरर को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी, जबकि पैनेटा ने घुटने की समस्या से जूझ रही पोलैंड की एग्निस्जका रदवांस्का को 6-2, 6-1 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता।

जोकोविच ने कमजोर शुरुआत करते हुए पहले सेट गंवा दिया और फिर निर्णायक सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए करियर का अपना 42वां खिताब जीत लिया। सर्बियाई खिलाड़ी का इस सत्र में यह पहला खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2008 और 2011 में यह खिताब जीता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें