फोटो गैलरी

Hindi Newsकोच बनने पर गांगुली बोले,हर काम में रुचि नहीं रखता

कोच बनने पर गांगुली बोले,हर काम में रुचि नहीं रखता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि पूर्व महान खिलाड़ियों के अनुभव से मौजूदा भारतीय टीम को मजबूत बनाया जा सकता है। गांगुली ने स्पष्ट किया कि कोचिंग उनके मनमाफिक काम...

कोच बनने पर गांगुली बोले,हर काम में रुचि नहीं रखता
एजेंसीSun, 16 Mar 2014 11:24 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि पूर्व महान खिलाड़ियों के अनुभव से मौजूदा भारतीय टीम को मजबूत बनाया जा सकता है। गांगुली ने स्पष्ट किया कि कोचिंग उनके मनमाफिक काम नहीं।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह पूछे जाने पर कि सुनील गावस्कर द्वारा राहुल द्रविड़ को डंकन फ्लेचर के स्थान पर भारतीय टीम का कोच नियुक्त किए जाने की मांग कितनी जायज है, गांगुली ने कहा, ‘‘जब आपके पास द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और अनिल कुम्बले जैसे महान खिलाड़ी हैं तो फिर उनकी सेवाएं हमेशा ली जानी चाहिए।’’

‘‘पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी टीम को काफी कुछ दे सकते हैं लेकिन यह भी देखना होगा कि उनके पास कितना समय है। कोई खिलाड़ी संन्यास के बाद क्या करना चाहता है, यह उस पर छोड़ देना चाहिए। यह पूर्ण रूप से उसका फैसला होना चाहिए।’’

भारतीय टीम का कोच बनने के सवाल पर गांगुली ने कहा कि वह हर काम में हाथ नहीं आजमाते। गांगुली ने कहा, ‘‘मैं हर काम में हाथ नहीं आजमाता। द्रविड़ अभी-अभी रिटायर हुए हैं और उनके लिए 11 महीने घर से बाहर बिताना सम्भव नहीं होगा।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें