फोटो गैलरी

Hindi News सात वर्षां से चोरी की बिजली जला रहे हैं शिवराज के मंत्री

सात वर्षां से चोरी की बिजली जला रहे हैं शिवराज के मंत्री

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार का उनके निर्वाचन क्षेत्र स्थित आवास चोरी की बिजली से रोशन हो रहा है। अहिरवार के घर में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है,इस बात की पुष्टि...

 सात वर्षां से चोरी की बिजली जला रहे हैं शिवराज के मंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार का उनके निर्वाचन क्षेत्र स्थित आवास चोरी की बिजली से रोशन हो रहा है। अहिरवार के घर में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है,इस बात की पुष्टि बिजली बोर्ड के अधिकारी भी कर रहे हैं। अहिरवार का घर चोरी की बिजली से रोशन होने का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान को उनका बचाव करना मुश्किल हो रहा है। चौहान कुछ माह पूर्व ही उस घर में गए थे,ाहां कि बिजली चोरी की जा रही थी। छतरपुर जिल मं स्थित महाराजपुर मं अहिरवार क मकान मं लगभग सात वर्षां स बिजली का उपभाग किया जा रहा है लकिन उनक या परिवार क किसी सदस्य क नाम स बिजली कनक्शन नहीं हैं। इतना ही नहीं घर मं एयरकंडीशनर भी लगा हुआ है। मामला मीडिया मं आन क बाद विद्युत मंडल क अधिकारी इस संबंध मं बात तक करन को तैयार नहीं हैं। यद्यपि ग्रामीण विद्युत सहकारी समिति नौ गांव के प्रबंध संचालक यू.के. दुबे ने जरूर यह माना है कि अहिरवार के निवास पर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है। सूत्रों के मुताबिक लगभग सात वर्ष पहले मंत्री जी के आवास से बिजली विभाग के अधिकारियों न कनेक्शन अस्थाई रूप स काट दिया था। उन्होंने बिजली विभाग के लाइन मैनों से पुन: बिजली का कनेक्शन ऑफ दि रिकार्ड जुड़वा लिया। इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को हो गई परन्तु उस समय विधायक(वर्तमान में मंत्री) की धौंस ने उन्हें कोई भी कार्रवाई नहीं करने दी। मंत्री का बेटा मानिक अहिरवार भी महाराजपुर में ही नगर पंचायत अध्यक्ष है। मंत्री जी हरिजन जाति के हैं इस कारण अधिकारी भी डरते रहते हैं कि कहीं हमन कोई कार्रवाई कर दी और मंत्री जी के परिजनों ने झूठा हरिजन एक्ट लगवा दिया तो हमारी नौकरी तो जायेगी, साथ में हमें जेल भी जाना पड़ सकता है।ड्ढr इधर, प्रदश कांग्रस क मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल न आज इस संबंध मं राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ का पत्र लिखकर गृह राज्य मंत्री अहिरवार का तत्काल बर्खास्त करन की मांग की है। उन्हांन आराप लगाया कि राज्य मंत्रिमंडल मं हाल मं शामिल किए गए अहिरवार क निजी आवास मं बिजली चारी का मामला साबित हा गया है। अहिरवार अवैध तरीक स बिजली कनक्शन लकर पिछल सात-आठ वर्षां स इसका उपभाग कर रह हैं। मंत्री पुत्र क हाल मं हुए विवाह समाराह मं भी बिजली चारी की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें