फोटो गैलरी

Hindi News‘इंडियाज गॉट टैलेंट 5’ का खिताब रागिनी के नाम

‘इंडियाज गॉट टैलेंट 5’ का खिताब रागिनी के नाम

‘‘इंडियाज गॉट टैलेंट 5’ का खिताब रागिनी मक्कड़ और उनके नृत्य समूह नादयोग के नाम रहा। का खिताब रागिनी मक्कड़ और उनके नृत्य समूह नादयोग के नाम रहा। गृहिणी एवं कथक शिक्षिका रागिनी...

‘इंडियाज गॉट टैलेंट 5’ का खिताब रागिनी के नाम
एजेंसीSun, 09 Mar 2014 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

‘‘इंडियाज गॉट टैलेंट 5’ का खिताब रागिनी मक्कड़ और उनके नृत्य समूह नादयोग के नाम रहा। का खिताब रागिनी मक्कड़ और उनके नृत्य समूह नादयोग के नाम रहा।

गृहिणी एवं कथक शिक्षिका रागिनी ‘नादयोग’ नाम से अपना नृत्य संस्थान चलाती हैं। 25 साल पुराने इस संस्थान में 360 छात्राएं हैं। इस कथक समूह में शास्त्रीय नृत्य से जुड़े विभिन्न रूपों और उसकी संरचनाओं को दिखाने की खास क्षमता है।

इस रियलिटी शो के विजेता नादयोग समूह को बतौर ईनाम 50 लाख रुपए, एक चमचाती कार और विजेता ट्रॉफी दी गई। इस नृत्य समूह में 18-32 साल की उम्र की महिलाएं शामिल हैं।

शो के फाइनल में जगह बनाने वाली अन्य प्रतिभागियों में साई जमशेद (13), नृत्य समूह बीट ब्रेकर्स और एक पैर होने के बावजूद बेहतरीन नृत्य करने वाली शुभरीत कौर (25) शामिल हैं।

शो के समापन समारोह में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, जूही चावला भी मौजूद थे। अमिताभ यहां अपनी फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्सन’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ नृत्य भी किए।

शो का पांचवां संस्करण 11 जनवरी, 2014 को प्रसारित होना शुरू हुआ था, जिसके निर्णायकमंडल में किरण खेर, मलाइका अरोड़ा खान और करन जौहर शामिल थे। शुरुआत में शो की मेजबानी वीडियो जॉकी एंडी और रेडियो जॉकी मंत्र कर रहे  थे, लेकिन बाद में हास्य कलाकार भारती सिंह ने उनकी जगह ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें