फोटो गैलरी

Hindi News हिट फिल्म दो और लाभ में हिस्सा लो

हिट फिल्म दो और लाभ में हिस्सा लो

बॉलीवुड में कोरपोरट संस्कृति के पनपने से करोड़ों में खेलने वाले बॉक्स आफिस के सितारों की झोली में और पैसे आने वाले हैं। कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस अब अपने फायदे पर नजर रखते हुए नामचीन सितारों से एक करार...

 हिट फिल्म दो और लाभ में हिस्सा लो
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड में कोरपोरट संस्कृति के पनपने से करोड़ों में खेलने वाले बॉक्स आफिस के सितारों की झोली में और पैसे आने वाले हैं। कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस अब अपने फायदे पर नजर रखते हुए नामचीन सितारों से एक करार कर रहे हैं जिसमें यह है कि वे हिट फिल्में दें और उसके लाभ में हिस्सेदार बनें। इस तरह के प्रस्ताव से जुड़ने वाले सितारों की पहली सूची में अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम लिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वीनस कंपनी के फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने अक्षय कुमार के साथ करार किया है जो बॉक्स आफिस के सुपरस्टार माने जाते हैं। चूंकि स्टार का स्टार हर शुक्रवार को तय होता है इसलिए लाभ देने वाले प्रस्ताव को हर निर्माता स्थायी प्रस्ताव के रूप में नहीं देखता है। करोड़ों लगाकर फिल्म बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस हर हाल में पैसे कमाना चाहता है और इसके लिए वह इस तरह की नई नीति भी अपना रहा है। आंखें जसी सुपरडुपर हिट फिल्म बनाने निर्माता पहलाज निहलानी का मानना है कि बॉलीवुड की 7 फीसदी फिल्मों को ही सफलता मिलती है।ीसदी फिल्में व्यवसाय नहीं कर पाती हैं। इसकी वजह है कि 7 फीसदी फिल्मों में ए ग्रेड के सितार होते हैं और शेष फिल्मों में नए कलाकार। कारपोरट हाउसों के फिल्म व्यवसाय में आने और शेयरों के जरिए जनता के पैसे से फिल्में बनाने से फिल्म प्रोडक्शन हाउसों के सामने अपनी कंपनी कोजिंदा रखने और पैसे कमाने की सबसे बड़ी चुनौती है। एसे में उनके सामने कलाकारों को हर तरह से लाभ का लोभ देना मजबूरी है। इसके अलावा मल्टीप्लैक्स भी ए ग्रेड के सितारों वाली फिल्में ही दिखाने में रुचि ले रहे हैं जिससे फिल्म रिलीज होने के बाद लाभ में कलाकारों को हिस्सा देने की नीति को बल मिल रहा है। इससे यहां हॉलीवुड की संस्कृति पनपने वाली नहीं है। आमिर खान, शाहरूख खान, ऋतिक रोशन, अजय देवगन जसे नामचीन सितारों ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है जिनकी नजर पूरे लाभ पर है। एसे में टैलेंट पीछे छूट रहे हैं और हमें भविष्य में अमिताभ बच्चन जसे कलाकार नहीं मिल पाएंगे। इधर मैड फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के मालिक सुनील मनचंदा का मानना है कि निर्माता और कलाकार के बीच व्यावसायिक रिश्ता होता है लेकिन यह रिश्ता तब तक कायम रहता है जब तक स्टार बिकता है। उधर यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर का भी कहना है कि आज फिल्म के निर्माण के तरीके बदल गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें