फोटो गैलरी

Hindi News पटना कॉलेज : स्नातक में नामांकन की मेधा सूची जारी

पटना कॉलेज : स्नातक में नामांकन की मेधा सूची जारी

पटना कॉलेज में स्नातक नामांकन की मेधा सूची जारी कर दी गयी है। हालांकि अभी पटना विवि में नामांकन प्रक्रिया कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बाधित है लेकिन पटना कॉलेज ने दिलेरी दिखाते हुए नामांकन...

 पटना कॉलेज : स्नातक में नामांकन की मेधा सूची जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना कॉलेज में स्नातक नामांकन की मेधा सूची जारी कर दी गयी है। हालांकि अभी पटना विवि में नामांकन प्रक्रिया कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बाधित है लेकिन पटना कॉलेज ने दिलेरी दिखाते हुए नामांकन प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया है। स्नातक स्तर के 500 सीटों में से 250 सीट पटना विवि के छात्रों के लिए निर्धारित हैं। इन सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गयी है।ड्ढr ड्ढr हालांकि कॉलेज कर्मचारियों की हड़ताल 1ाून से प्रस्तावित है और इस स्थिति में नामांकन प्रक्रिया के प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कॉलेज के प्राचार्य डा. रणविजय कुमार सिंह ने मेधा सूची जारी करते हुए पहले चरण में छात्रों के नामांकन के लिए 416 से 648 अंक पानेवाले छात्रों को नामांकन के लिए आमंत्रित किया है। मेधा सूची में सामान्य छात्रों के लिए 648 से 527 अंक पाने वाले छात्रों को नामांकन के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति के 516 से 411 अंक हासिल करनेवाले, अनुसूचित जनजाति के 542 से 4अंक हासिल करनेवाले, बीसी वन के 523 से 416 अंक हासिल करनेवाले, बीसी टू के 524 से 486 अंक हासिल करनेवाले और बीसी बालिका वर्ग में 47से 435 अंक हासिल करनेवालों को नामांकन के लिए बुलाया गया है। प्राचार्य ने कहा कि 20 जून को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच पात्रता रखनेवाले छात्र नामांकन के लिए आ सकते हैं। वहीं अन्य विश्वविद्यालयों के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि की घोषणा सोमवार को होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें