फोटो गैलरी

Hindi News आसमान से रहेगी चुनाव पर नजर

आसमान से रहेगी चुनाव पर नजर

प्रथम के चरण में छह लोकसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। तीन दिन पहले से वायुसेना के हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं।...

 आसमान से रहेगी चुनाव पर नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रथम के चरण में छह लोकसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। तीन दिन पहले से वायुसेना के हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। पलामू, लोहरदगा और चतरा संसदीय क्षेत्र नक्सलवाद की दृष्टि से अतिसंवेदनशील हैं। लातेहार, विशुनपुर, सिमडेगा, अड़की ,बेतला, प्रतापपुर, कुंडा, मनातु, पांकी आदि क्षेत्रों में हवाई सव्रे किया जा रहा है।ड्ढr 15 अप्रैल से ही एक एमआइ-21 हेलीकॉप्टर पलामू जिले में तैनात कर दिया जायेगा। वहां से चतरा और लोहरदगा पर नजर रखी जायेगी। दो बेस बनाये गये हैं। एक बेस रांची रहेगा, जो खूंटी, हाारीबाग और कोडरमा के लिए सुरक्षित रहेगा। मैप के आधार पर यह देखा जा रहा है कि कोई घटना होने पर किस प्रकार राहत कार्य किया जा सकता है। पलामू, लोहरदगा और चतरा के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों की पहचान हवाई सव्रे में की जा रही है। इन मतदान केंद्रो पर हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मी और इवीएम पहुंचाये जायेंगे। इसी तरह हाारीबाग के विष्णुगढ़, रामगढ़ के पतरातु और कोडरमा क्षेत्र में भी हवाई सव्रे किया जा रहा है। एक हेलीकॉप्टर पलामू, चतरा, लोहरदगा तो दूसरा हाारीबाग, कोडरमा और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में उड़ान भर रहा है। वायुसेना के अधिकारी और जवान एमआइ-21 हेलीकॉप्टर से सव्रे कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें