फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार 5 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर

शेयर बाजार 5 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर (साप्ताहिक समीक्षा)

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी की वजह से देश के शेयर बाजार इस हफ्ते पांच सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए। कमोबेश सभी प्रमुख संवेदी सूचकांक इस सप्ताह तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी जहां...

शेयर बाजार 5 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर (साप्ताहिक समीक्षा)
एजेंसीSat, 01 Mar 2014 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी की वजह से देश के शेयर बाजार इस हफ्ते पांच सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए। कमोबेश सभी प्रमुख संवेदी सूचकांक इस सप्ताह तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी जहां पांच सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 21 हजार के मनौवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। इस सप्ताह गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहा।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 419.37 अंकों यानी 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 21,120.12 पर बंद हुआ। 24 जनवरी के बाद यह सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 121.50 अंकों यानी 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 6276.95 पर बंद हुआ। 23 जनवरी के बाद निफ्टी का यह सर्वोच्च स्तर है।    

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 78.37 अंकों यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 6500.42 पर और स्मॉलकैप 51.71 अंकों यानी 0.8 फीसदी के तेजी के साथ 6445.04 पर बंद हुआ।

28 फरवरी को समाप्त सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से तेजी दर्ज की गई, जबकि 8 में गिरावट रही। बीएसई में शुक्रवार को कुल टर्नओवर 2643 करोड़ रुपये का रहा जबकि बुधवार को यह 1823 करोड़ रुपये का रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें