फोटो गैलरी

Hindi News बलाकचच की फ्री किक से जर्मनी क्वार्टर में

बलाकचच की फ्री किक से जर्मनी क्वार्टर में

माइकल बलाक के शानदार गोल की बदौलत जर्मनी ने ग्रुप बी के एक मैच में सह मेजबान ऑस्ट्रिया को एकमात्र गोल से हरा यूरो कप 2008 के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए...

 बलाकचच की फ्री किक से जर्मनी क्वार्टर में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माइकल बलाक के शानदार गोल की बदौलत जर्मनी ने ग्रुप बी के एक मैच में सह मेजबान ऑस्ट्रिया को एकमात्र गोल से हरा यूरो कप 2008 के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जर्मनी को जीत की जरूरत थी और शायद इसी दबाव के कारण जर्मनी के पहले हाफ का खेल बेहद नीरस रहा और पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल कर पाने में सफल नहीं हो सकी थी। लेकिन दूसरे हाफ में जर्मन खिलाड़ियों ने अपने आक्रमण में तेजी ला दी और 4वें मिनट में ही उन्हें गोल करने में सफलता मिल गई। बलाक ने टीम को मिली फ्री किक को 25 मीटर की दूरी से गोल में निशाना साधा और विपक्षी गोलकीपर को छकाते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। जो अंतिम सीटी बजने तक कायम रहा। इस जीत के साथ ही जर्मनी ग्रुप बी में क्रोएशिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा और अब क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला गुरुवार को खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक पुर्तगाल से होगा। तीन बार के यूरो कप विजेता जर्मनी 1े बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड में खेले गए उस फाइनल के बाद वह इस टूर्नामेंट में केवल दूसरी बार जीतने में कामयाब हुआ है। जीत के बाद बलाक ने कहा, ‘हमारी टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। शुरू से ही हमें हमले बोलने चाहिए थे इससे मैच आसान हो जाता। लेकिन हमें कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ी।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में पहुंचने के जिम्मेदार हम खुद हैं। हम दूसरे मैच में क्रोएशिया से हार गए थे। अब हमें यहां से चुपचाप नहीं बैठना होगा।’ड्ढr जर्मनी के कोच जोएकिम लोए ने कहा, ‘वाकई मैच हमारे लिए करो या मरो का था। हम पर जबर्दस्त दबाव था। यह मैच हमारी भावनाओं का मैच था और हम इसमें सफल रहे।’ड्ढr उधर, ऑस्ट्रिया को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतने की जरूरत थी। हालांकि पहले हाफ में उसे गोल करने के कुछ मौके मिले लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रिया के कोच जोसेफ हिकर्सबर्जर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि हम बलाक के गोल को रोक नहीं पाए।’ हालांकि ऑस्ट्रिया ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाए रखा था और उसे 1वें मिनट में एक सुनहरा मौका मिला लेकिन इरविन गैरिस्क उसे भुना पाने में सफल नहीं हो सके।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें