फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस को बदलाव की जरूरत, प्रक्रिया शुरू है: राहुल

कांग्रेस को बदलाव की जरूरत, प्रक्रिया शुरू है: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में एक बदलाव लाने की जरूरत है और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गांधी ने यहां असम वेट्रनेरी फील्ड में आयोजित एक रैली में कहा कि पार्टी में एक बदलाव लाने...

कांग्रेस को बदलाव की जरूरत, प्रक्रिया शुरू है: राहुल
एजेंसीTue, 25 Feb 2014 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में एक बदलाव लाने की जरूरत है और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गांधी ने यहां असम वेट्रनेरी फील्ड में आयोजित एक रैली में कहा कि पार्टी में एक बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम इसे तेजी से करेंगे। इस दिशा में पहला कदम लोगों के बीच से उम्मीदवारों का चयन करना है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने देश में कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में प्राइमरी के जरिये उम्मीदवारों का चयन की प्रक्रिया शुरू की है और गुवाहाटी उनमें से एक है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही यह प्रक्रिया और निर्वाचन क्षेत्रों में भी विस्तारित की जाएगी। भविष्य में मैं चाहता हूं कि सभी उम्मीदवारों का चयन चुनाव के जरिये हो। गांधी ने कहा कि पार्टी के भीतर कोई भी चुनाव लड़ने की आकांक्षा रख सकता है और इसलिए सभी वर्गों के लोग चयन प्रक्रिया का हिस्सा हो सकते हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी को लोगों को अधिक अधिकार देने की जरूरत है, विशेष रूप से महिलाओं को।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें