फोटो गैलरी

Hindi News अब मजा लीजिए ‘लालू आम’ का!

अब मजा लीजिए ‘लालू आम’ का!

या आपने कभी ‘लालू आम’ का स्वाद चखा है? चौंकिए नहीं, यह फलों के राजा आम की कोई नई किस्म नहीं, बल्कि बिहार का वही रसीला दीघा आम है, जिसे रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के नाम पर एक नए ब्रांड के रूप में...

 अब मजा लीजिए ‘लालू आम’ का!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

या आपने कभी ‘लालू आम’ का स्वाद चखा है? चौंकिए नहीं, यह फलों के राजा आम की कोई नई किस्म नहीं, बल्कि बिहार का वही रसीला दीघा आम है, जिसे रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के नाम पर एक नए ब्रांड के रूप में बाजार में उतारा गया है। बाजार में इन दिनों ‘लालू आम’ की धूम मची हुई है। एक व्यापारी भोला सिंह ने कहा कि लालू आम में कुछ नया नहीं है, लेकिन इस ब्रांड के जरिए आम के शौकीनों को आकर्षित किया जा रहा है। ‘लालू आम’ यहां के बाजारों में 35 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा जा रहा है। इसकी पैदावार राजधानी पटना के निकट दीघा में होती है। एक अन्य व्यापारी राजू ने बताया, ‘‘ग्राहक हमेशा कुछ नया चाहते हैं, इसी कारण हमने दीघा आम का नाम बदलकर ‘लालू आम’ कर दिया है। आम की ब्रिकी इस बात का इशारा करती है कि लालू ब्रांड की कितनी मांग है। आम के कई व्यापारी ‘लालू आम’ को राज्य के बाहर भी भेजने की तैयारी कर रहे हैं। व्याापरियों का कहना है कि राज्य के बाहर रहने वाले लोग इस आम का लुत्फ जरूर उठाना चाहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें