फोटो गैलरी

Hindi Newsसोमालिया के राष्ट्रपति भवन पर हमला...मून ने भी की निंदा

सोमालिया के राष्ट्रपति भवन पर हमला...मून ने भी की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित राष्ट्रपति भवन पर हुए हमले की शुक्रवार को कड़े शब्दों में निंदा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन विला...

सोमालिया के राष्ट्रपति भवन पर हमला...मून ने भी की निंदा
एजेंसीSat, 22 Feb 2014 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित राष्ट्रपति भवन पर हुए हमले की शुक्रवार को कड़े शब्दों में निंदा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन विला सोमालिया पर अल-शबाब आतंकवादी संगठन के किए गए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने कहा कि मून ने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने हमलावरों का जवाब पेशेवर तरीके से देने के लिए सोमाली नेशनल फोर्स और अफ्रीकन यूनियन मिशन के प्रति सम्मान जाहिर किया।

वक्तव्य के मुताबिक, ''महासचिव को चिंता है कि अल-शबाब का यह हमला शांति और स्थिरता को स्थापित करने के लिए की जा रही कोशिशों के दौरान देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से किया गया।'' मून ने सोमालिया जनता और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ प्रतिज्ञ रहने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें