फोटो गैलरी

Hindi Newsमजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स में 164 अंक का उछाल

मजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स में 164 अंक का उछाल

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों में तेज लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 164 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 164.11 अंक की बढ़त...

मजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स में 164 अंक का उछाल
एजेंसीFri, 21 Feb 2014 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों में तेज लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 164 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 164.11 अंक की बढ़त के साथ 20,700.75 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में यह 186.33 अंक टूट गया था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 64 अंक ऊपर 6,155.45 अंक पर जा टिका। ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में तेजी के बीच विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से कारोबारी धारणा में सुधार आया। यूरोपीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने से भी धारणा मजबूत हुई।

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि अमेरिका से सकारात्मक आंकड़े आने से आईटी शेयरों में लिवाली बढ़ी। टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक और इनफोसिस तेजी के साथ बंद हुए। ब्रोकरों ने कहा कि कीमतें बढ़ने की अटकलों के बीच अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और एसीसी जैसी सीमेंट कंपनियों के शेयरों की अच्छी मांग रही।

भारती एयरटेल की नाइजीरियाई इकाई में ईकोनेट वायरलेस द्वारा 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के दावे के मामले में कंपनी पर 3 अरब डॉलर के भुगतान की चिंताओं से इसका शेयर 2.91 प्रतिशत टूट गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें