फोटो गैलरी

Hindi Newsफोर्ड इंडिया ने कारों की कीमतें घटाई

फोर्ड इंडिया ने कारों की कीमतें घटाई

कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को अपने पांच मॉडलों की कीमतें घटाने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद यह फैसला किया गया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि फिगो...

फोर्ड इंडिया ने कारों की कीमतें घटाई
एजेंसीFri, 21 Feb 2014 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को अपने पांच मॉडलों की कीमतें घटाने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद यह फैसला किया गया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि फिगो की कीमत 23,399 रुपये तक और क्लासिक की कीमत 24,056 रुपये तक घटाई गई है।

इकोस्पोर्ट की कीमत 24,947 रुपये घटाई गई, जबकि फिएस्टा और इंडीवर की कीमत क्रमश: 32,961 रुपये और 1,06,753 रुपये घटाई गई।

कंपनी के विपणन, बिक्री और सेवा खंड के कार्यकारी निदेशक विनय पिपरसानिया ने बयान में कहा, ''उत्पाद शुल्क में कटौती इस उद्योग के लिए स्वागत योग्य कदम है और उद्योग में देखी जा रही गिरावट को देखते हुए यह समय पर उठाया गया कदम है।''

बयान में कहा गया, ''उम्मीद है कि इसका उपभोक्ता की मनोदशा पर अनुकूल असर होगा और दबा कर रखी गई मांग में वृद्धि होगी।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें