फोटो गैलरी

Hindi News 24 से 36 घंटे बाद ही मिलेगी बारिश से राहत

24 से 36 घंटे बाद ही मिलेगी बारिश से राहत

बंगाल की खाड़ी से चले तूफान ने अब ट्रैक बदल लिया है। दो भागों में बंटकर एक भाग पूरब की ओर बढ़ गया है। तट को पार कार दूसरा बंगाल, उड़ीसा और झारखंड को प्रभावित कर रहा है। धरा-गगन सिद्धांत के प्रणेता...

 24 से 36 घंटे बाद ही मिलेगी बारिश से राहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से चले तूफान ने अब ट्रैक बदल लिया है। दो भागों में बंटकर एक भाग पूरब की ओर बढ़ गया है। तट को पार कार दूसरा बंगाल, उड़ीसा और झारखंड को प्रभावित कर रहा है। धरा-गगन सिद्धांत के प्रणेता डा. एके झा के मुताबिक धीर-धीर यह दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ेगा और अगले 36 से 48 घंटे के भीतर लोगों को राहत मिलेगी। इस दौर में होनेवाली वर्षा आमतौर जून महीने में होनेवाली पूरी बारिश के आधी से 70 फीसदी के बराबर हो जायेगी। इधर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा का कम दबाव झारखंड में केंद्रीत हो गया। इस वजह से राज्य के अधिकांश स्थानों पर 24 घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें