फोटो गैलरी

Hindi News34 साल में बीमा लेखाकारों की कमी दूर होगी इरडा

3-4 साल में बीमा लेखाकारों की कमी दूर होगी: इरडा

देश में एक्चुअरी (बीमा लेखाकारों) की भारी कमी के बीच बीमा नियामक इरडा ने उम्मीद जताई है कि देश में अगले 3 से 4 साल में ऐसे शिक्षित प्रशिक्षत पेशेवरों की संख्या पर्याप्त रूप में उपलब्ध होगी। एक्चुअरी...

3-4 साल में बीमा लेखाकारों की कमी दूर होगी: इरडा
एजेंसीWed, 19 Feb 2014 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में एक्चुअरी (बीमा लेखाकारों) की भारी कमी के बीच बीमा नियामक इरडा ने उम्मीद जताई है कि देश में अगले 3 से 4 साल में ऐसे शिक्षित प्रशिक्षत पेशेवरों की संख्या पर्याप्त रूप में उपलब्ध होगी। एक्चुअरी विषय पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन में विजयन ने कहा कि एक एक्चुअरी तैयार करने लंबा समय लगता है।

हालांकि आप छात्रों की संख्या को देखें। अब करीब 8,000 छात्र वहां हैं। इसीलिए अगर इसमें से 50 प्रतिशत भी तीन-चार साल में तैयार हो जाते हैं तो हमारे पास पर्याप्त संख्या होगी। फिलहाल घरेलू उद्योग में करीब 1,000 एक्चुअरी की मांग हैं। केवल 280 प्रशिक्षित पेशेवर उपलब्ध हैं। बीमाकंक बनने में करीब 8 से 10 साल का समय लगता है। एक्चुअरी बीमा कारोबार में जोखिम और आय के आधार पर भविष्य का हिसाब किताब लगाने वाले पेशेवर होते हैं। बीमा उत्पाद को तैयार करने में ऐसे पेशेवरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें