फोटो गैलरी

Hindi Newsसंसद में ऐसा नजारा नहीं देखाः शरद यादव

संसद में ऐसा नजारा नहीं देखाः शरद यादव

जनता दल (यू) ने पृथक तेलंगाना राज्य से जुड़े विधेयक को लोकसभा में पारित करने के तरीके पर कड़ी आपत्ति उठाते हुए सदन से वाक आउट किया। जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने संसद भवन में संवाददाताओं से...

संसद में ऐसा नजारा नहीं देखाः शरद यादव
एजेंसीTue, 18 Feb 2014 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जनता दल (यू) ने पृथक तेलंगाना राज्य से जुड़े विधेयक को लोकसभा में पारित करने के तरीके पर कड़ी आपत्ति उठाते हुए सदन से वाक आउट किया। जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने संसद भवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक सूबे का बंटवारा जिस तरह किया जा रहा है। वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में इस तरह का नजारा कभी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण मसले को इस तरह नहीं निपटाया जाना चाहिए था। लोकसभा में किसी की कोई सुनने वाला नहीं था। हम भी इस मसले पर अपना मत रखना चाहते थे लेकिन विचार रखने की कोई गुंजाइश नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम ऐसे बंटवारे का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे इसलिए सदन से वाक आउट कर गए। उन्होंने कहा कि कोई भी विधेयक बिना चर्चा के पारित नहीं होना चाहिए। यह तो बड़ा मामला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें