फोटो गैलरी

Hindi Newsएआईएफएफ को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय महासंघ का पुरस्कार

एआईएफएफ को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय महासंघ का पुरस्कार

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को भारतीय खेल पुरस्कारों में आज सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ चुना गया जबकि भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को वर्ष का फुटबालर का पुरस्कार मिला। फिक्की फेडरेशन हाउस...

एआईएफएफ को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय महासंघ का पुरस्कार
एजेंसीThu, 13 Feb 2014 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को भारतीय खेल पुरस्कारों में आज सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ चुना गया जबकि भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को वर्ष का फुटबालर का पुरस्कार मिला। फिक्की फेडरेशन हाउस में दिए गए पुरस्कारों में ओइनाम बेमबेम देवी को सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबालर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एआईएफएफ ने सर्वश्रेष्ठ खेल महासंघ के पुरस्कार की दौड़ में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) भारतीय मोटर स्पोटर्स महासंघ तथा भारतीय बिलियडर्स एवं स्नूकर महासंघ को पीछे छोड़ा। ज्यूरी ने एआईएफएफ को निचले स्तर पर भागीदारी और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे के साथ क्षेत्रीय अकादमियां गठित करने के कारण पुरस्कार के लिए चुना।
 
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए फिक्की का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एआईएफएफ की वेबसाइट से कहा कि मैं एआईएफएफ के प्रयासों को मान्यता देने के लिए फिक्की का आभार व्यक्त करता हूं। एआईएफएफ खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

पुरस्कार पाने वालों की सूची इस प्रकार है-
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ महासंघः एआईएफएफ
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः सुनील छेत्री
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबालरः ओइनाम बेमबेम देवी
वर्ष का उदीयमान खिलाड़ीः जेजे लेलपुखलुआ
निचले स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विकास कार्यक्रम का पुरस्कारः मिजोरम फुटबाल संघ
भारतीय फुटबाल में लंबे समय तक योगदान के लिए पुरस्कारः टाटा फुटबाल अकादमी
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ रेफरीः प्रताप सिंह
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सहायक रेफरीः बिप्लब पोद्दार।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें