फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 85 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 85 अंक चढ़ा

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार लागतार दूसरे दिन बढ़त में...

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 85 अंक चढ़ा
एजेंसीWed, 12 Feb 2014 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार लागतार दूसरे दिन बढ़त में रहे। 

बीएसई का सेंसेक्स 85.12 अंक अर्थात 0.42 प्रतिशत बढ़कर 20448.49 अंक पर रहा। सेंसेक्स में कारोबार 86 अंकों की तेजी पर 20449.83 अंक पर शुरू हुआ और शुरुआत में ही लिवाली के बल पर 20516.60 अंक की ऊंचाई तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बना और यह 20427.23 अंक के निचले स्तर तक फिसला। पिछले सत्र में यह 20363.37 अंक पर रहा था। 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज, एनएसई का निफ्टी 21.30 अंक अर्थात 0.5 फीसदी चढ़कर 6084 अंक पर रहा। निफ्टी के कारोबार 23अंकों की बढ़त लेकर 6085.35 अंक पर शुरू हुआ। लिवाली के बल पर यह 6106.60 अंक पर पहुंचा लेकिन बिकवाली शुरू होने पर यह 6077.40 अंक तक लुढ़का। पिछले सत्र में यह 6062.70 अंक पर रहा था। 

बीएसई का मिडकैप 0.18 अंक बढ़कर 6357.75 अंक पर और स्मालकैप 2.56 अंक उठकर 6349.09 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2762 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1282 बढ़त में और 1343 गिरावट में रहे जबकि 17 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें