फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पेक्ट्रम नीलामी में 59000 करोड़ की बोलियां मिली

स्पेक्ट्रम नीलामी में 59000 करोड़ की बोलियां मिली

2जी स्पेक्ट्रम नीलामी के मंगलवार को आठवें दिन तक नीलामी के 56 दौर पूरे हो गए और सरकार को लगभग 59000 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं। दूरसंचार सचिव एम एफ फारकी ने कहा कि कुल मिलाकर 56 दौर पूरे हो...

स्पेक्ट्रम नीलामी में 59000 करोड़ की बोलियां मिली
एजेंसीTue, 11 Feb 2014 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

2जी स्पेक्ट्रम नीलामी के मंगलवार को आठवें दिन तक नीलामी के 56 दौर पूरे हो गए और सरकार को लगभग 59000 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं। दूरसंचार सचिव एम एफ फारकी ने कहा कि कुल मिलाकर 56 दौर पूरे हो चुके हैं। पांच सेवा क्षेत्रों में गतिविधियां हैं। कुल मिलाकर 58,980.29 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं।

यह आधार मूल्य के हिसाब से नीलामी के लिए पेश स्पेक्ट्रम के कुल मूल्य का 23 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि 1800 मेगाहट्र्ज के लिए 35,390.67 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां आई हैं जो कि आधार मूल्य पर उसके मूल्य का 100.6 प्रतिशत है। इसी तरह 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 23,589.62 करोड़ रुपये की बोलियां आई हैं जो कि लगभग 85 प्रतिशत अधिक है।

इस बीच 900 मेगाहट्र्ज बैंड में बोलियों में स्थिरता का संकेत मिल रहा है। दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के तीन सर्किलों के लिए बोलियों तथा मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि दिल्ली व मुंबई के लिए 1800 मेगाहट्र्ज बैंउ के लिए गतिविधियों में तेजी दिखी है।

एक अनुमान के अनुसार यदि स्पेक्ट्रम जीतने वाली कंपनियां किस्तों में भी भुगतान का फैसला करती हैं, तो सरकार को चालू वित्त वर्ष में कम से कम 17,362.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। स्पेक्ट्रम जीतने वाली कंपनियां कुछ राशि का अग्रिम भुगतान कर शेष 10 साल की किस्तों में चुका सकती हैं। सरकार ने 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 385 मेगाहट्र्ज व 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 46 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें