फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा मोटर्स को हुआ 4805 करोड़ का लाभ

टाटा मोटर्स को हुआ 4805 करोड़ का लाभ

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर के उम्दा प्रदर्शन के बल पर अपने तिमाही शुद्ध लाभ में करीब दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि 31 दिसंबर, 2013 को समाप्त हुई...

टाटा मोटर्स को हुआ 4805 करोड़ का लाभ
एजेंसीMon, 10 Feb 2014 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर के उम्दा प्रदर्शन के बल पर अपने तिमाही शुद्ध लाभ में करीब दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि 31 दिसंबर, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ करीब तिगुना होकर 4,804.80 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,627.5 करोड़ रुपये लाभ हुआ था। यह लगातार आठवीं तिमाही है जब जेएलआर ने मूल कंपनी के लिए संकटमोचक का काम किया है। टाटा मोटर्स ने 2008 में जेएलआर का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा, कंपनी को मार्च, 2012 को समाप्त तिमाही में हुए 6,234 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के बाद यह सबसे अधिक लाभ है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी सी रामाकष्णन ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को निवेश की बिक्री से 1,947.90 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि कर लाभ के रूप में 630 करोड़ रुपये मिले जिससे कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में जेएलआर का शुद्ध लाभ बढ़कर 61.9 करोड़ पौंड पहुंच गया जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 29.6 करोड़ पौंड था। वहीं जेएलआर की आय 40 प्रतिशत बढ़कर 532.8 करोड़ पौंड रही।

बीती तिमाही में जेएलआर की बिक्री 22.7 प्रतिशत बढ़कर 1,16,357 इकाइयों की रही जिसमें रेंज रोवर स्पोर्ट, नई रेंज रोवर व जगुआर एफ-टाइप के साथ नई एक्सएफ व एक्सजे संस्करण का विशेष योगदान रहा। एकल आधार पर, टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 1,251.40 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 458.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें