फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी केजरीवाल को नसीहत

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी केजरीवाल को नसीहत

जनलोकपाल को लेकर केंद्र से टकराव की स्थिति पैदा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नसीहत दे डाली। संसद में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि...

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी केजरीवाल को नसीहत
एजेंसीMon, 10 Feb 2014 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जनलोकपाल को लेकर केंद्र से टकराव की स्थिति पैदा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नसीहत दे डाली। संसद में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि कानून बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को संसद की शुचिता का ध्यान रखना चाहिए।

प्रणब ने कहा कि कानून की वैधानिकता को उचित ठहराने का हक सिर्फ कोर्ट को है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करना हर पार्टी का नैतिक कर्तव्य है। कोई भी कानून संविधान के दायरे में ही बनना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा कि संसद राजनीति की गंगोत्री है। संसद का काम चर्चा करना, अपना विचार व्यक्त करना और निर्णय करना है, न कि उसे बाधित करना। प्रणब ने सांसदों को उनकी जिम्मेदारी और संसद के कामकाज के संबंध में कुछ अंतरावलोकन करने की भी याद दिलाई।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें