फोटो गैलरी

Hindi News क्रोएशिया को कुचलकर सेमीफाइनल में तुर्की

क्रोएशिया को कुचलकर सेमीफाइनल में तुर्की

तुर्की ने यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सांसें थाम देने वाले रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को अतिरिक्त समय में क्रोएशिया को 3-1 से हराकर शानदार ढंग से सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच का...

 क्रोएशिया को कुचलकर सेमीफाइनल में तुर्की
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तुर्की ने यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सांसें थाम देने वाले रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को अतिरिक्त समय में क्रोएशिया को 3-1 से हराकर शानदार ढंग से सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच का निर्धारित समय 1-1 से बराबरी के स्कोर पर खत्म होने के बाद नतीजा निकालने के लिए दिया गया अतिरिक्त समय बेहद नाटकीय रहा। रोंगटे खड़े कर देने वाले खेल के इस हिस्से के अंतिम मिनट में दो गोल करके तुर्की क्रोएशिया को स्तब्ध कर सेमीफाइनल में पहुंच गया। चेक गणराय के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में 0-2 से पिछड़ने के बाद अंतिम समय में गोल दागकर सनसनीखेज ढंग से 3-2 से जीत हासिल करके ‘कम बैक किंग’ के नाम से विख्यात हो चुके तुर्की का सेमीफाइनल में जर्मनी से मुकाबला होगा, जिसने पुर्तगाल को 3-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। जोरदार मुकाबले में पहला गोल क्रोएशिया के इवान क्लासनिक ने किया मगर सेमिह सेनतुर्क के मैच की आखिरी किक पर किए गए गोल ने तुर्की को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के लुका मोडरिक और इवान राकिटिक निशाना चूक गए। तुर्की के अरदा तुरन सेमिह सेनतुर्क औ हामित अलतिनतोप अपनीअपनी किक को गोल में तब्दील करने में कामयाब रहे। इस मैच में अपने कई चोटिल खिलाड़ियों की सेवाआें से महरूम होकर उतरी तुर्की के खिलाफ क्रोएशिया से कई गलतियां भी हुईं और उसके खिलाड़ी मिले मौकों को गोल में बदलने में नाकाम रहे। मैच के 1वें मिनट में क्रोएशिया के मोडरिक द्वारा दिए गए पास पर स्ट्राइकर इविका आेलिक निशाना चूक गए। दूसरे हाफ में क्रोएशिया को गोल करने का एक और मौका मिला मगर आेलिक गोखन जॉन के हेडर को गोल में तब्दील नहीं कर सके। प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाते हुए तुर्की मैच को अतिरिक्त समय तक ले जाने में कामयाब रहा। अतिरिक्त समय में अंतिम मिनट में अरदा तुरन तथा हामित अलतिनतोप ने दनादन गोल दागकर तुर्की को एक और यादगार जीत दिला दी। जीत के बाद हामित ने कहा कि यह पल वाकई सपने जैसा है। अगर हमने खुद पर विश्वास कायम रखकर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखा तो हमें कोई नहीं रोक सकेगा। मैच के अंतिम क्षण तक दबावमुक्त रहना हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ। उधर क्रोएशिया के कोच स्लावेन बिलिक ने कहा कि मैं फुटबॉल के इस बेहतरीन मैच में भागीदारी के लिए दोनों टीमों को बधाई देना चाहता हूं। इस मैच ने एक बार फिर साबित किया कि फुटबॉल महान नाटकीयताआें वाला विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में नायकों जैसा प्रदर्शन किया और मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। जहां तक पेनल्टी का सवाल है तो यह एक जुआ है, जिसमें बाजी किसी के भी हाथ लग सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें