फोटो गैलरी

Hindi Newsसंगकारा का तिहरा शतक, श्रीलंका के 587 रन

संगकारा का तिहरा शतक, श्रीलंका के 587 रन

कुमार संगकारा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 319 रन की पारी खेलकर 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब से जुड़ गए जिससे श्रीलंका ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दबदबा बना लिया। पिछले...

संगकारा का तिहरा शतक, श्रीलंका के 587 रन
एजेंसीWed, 05 Feb 2014 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमार संगकारा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 319 रन की पारी खेलकर 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब से जुड़ गए जिससे श्रीलंका ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दबदबा बना लिया। पिछले हफ्ते ढाका में पहला टेस्ट पारी और 248 रन से जीतने वाली मेहमान टीम ने दूसरे दिन पहली पारी 587 रन पर समाप्त की। बांग्लादेश ने स्टंप तक एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए।
   
बाएं हाथ के बल्लेबाज संगकारा का पहला तिहरा शतक इस तरह 200 रन से ज्यादा की नौंवी पारी थी। इससे वह 12 बार 200 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी डान ब्रैडमैन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। संगकारा अपना 122वां टेस्ट खेल रहे हैं, यह 36 वर्षीय इस तरह 11,000 रन का आंकड़ा पार करने वाला नौंवा टेस्ट बल्लेबाज बन गया। सर्वकालिक सूची में उनके अब 11,046 रन हो गए हैं, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर 15,921 रन से शीर्ष पर बने हुए हैं।
    
संगकारा ने सुबह 160 रन से आगे खेलना शुरू किया और वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। चाय से पहले वह नासिर हुसैन की तेज गेंद को खेलने के प्रयास में लांग आन पर सोहाग गाजी को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और आठ छक्के जड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें