फोटो गैलरी

Hindi News फिलीपींस में विनाशकारी तूफान में103 मरे

फिलीपींस में विनाशकारी तूफान में103 मरे

लीपींस में विनाशकारी तूफान ‘फेंगसेन’ की चपेट में आने से कम से103 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों बेघर हो गए हैं। प्रांतीय गर्वनर नेल टुपास ने प्रांत में विपदा की घोषणा कर दी। टुपास ने मृतकों...

 फिलीपींस में विनाशकारी तूफान में103 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लीपींस में विनाशकारी तूफान ‘फेंगसेन’ की चपेट में आने से कम से103 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों बेघर हो गए हैं। प्रांतीय गर्वनर नेल टुपास ने प्रांत में विपदा की घोषणा कर दी। टुपास ने मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जाहिर की है। बाढ़ के कारण कई इलाकों से संपर्क टूट चुका है। विनाशकारी फेंगसेन तूफान की गति विभिन्न जगहों पर 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ऊपर रिकार्ड की गई थी। दक्षिणी प्रांत मागूइंडियाना और उत्तरी कोटाबाटो में तूफान में 17 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार उत्तरी प्रांतों बुलाकन, पामपांगा, टारलाक, जांबेल्स और पांगासिनान में विनाशकारी तूफान सोमवार तक पहुंच सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें