फोटो गैलरी

Hindi Newsयमन में डूबा जहाज, 12 भारतीय नाविक हुए लापता

यमन में डूबा जहाज, 12 भारतीय नाविक हुए लापता

यमन के हाद्रामौत प्रांत के समुद्री तट पर एक वाणिज्य पोत डूब गया, जिसमें कुल 12 नाविक लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यमन के सुरक्षा मीडिया केंद्र ने अपनी...

यमन में डूबा जहाज, 12 भारतीय नाविक हुए लापता
एजेंसीSun, 02 Feb 2014 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

यमन के हाद्रामौत प्रांत के समुद्री तट पर एक वाणिज्य पोत डूब गया, जिसमें कुल 12 नाविक लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यमन के सुरक्षा मीडिया केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर बाताया कि हाद्रामौत में पंजीकृत एक वाणिज्य पोत, तटीय शहर शेहर के पास डूब गया, जिसमें 12 भारतीय नाविक लापता हो गए।

एक स्थानीय सरकारी अधिकारी के मुताबिक, एक यमनी व्यवसायी के स्वामित्व वाला वाणिज्य पोत संख्या 1626 हाद्रामौत के तट के पास व्यापार सामग्री और व्यावसायिक माल के परिवहन के समय डूब गया।

उन्होंने बताया कि हमने बचावकारी नावें भेजी हैं और इलाके के तटरक्षक बल को भारतीय नाविकों की तलाश में मदद करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें