फोटो गैलरी

Hindi News नेपाल में लगातार बारिश से तटबंधों पर दबाव

नेपाल में लगातार बारिश से तटबंधों पर दबाव

नेपाल के तराई हिस्से में लगातार हो रही बारिश से बिहार की परशानी शुरू हो गई है। इसके कारण बिहार की नदियों का चढ़ना लगातार जारी है। इसके अलावा उत्तर बिहार के नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में भी पिछले 72...

 नेपाल में लगातार बारिश से तटबंधों पर दबाव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल के तराई हिस्से में लगातार हो रही बारिश से बिहार की परशानी शुरू हो गई है। इसके कारण बिहार की नदियों का चढ़ना लगातार जारी है। इसके अलावा उत्तर बिहार के नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में भी पिछले 72 घंटे से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नेपाल और उत्तर बिहार में होने वाली बारिश से कई जगहों पर नदियों ने आस-पास के क्षेत्रों में कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है।ड्ढr नेपाल के तराई वाले हिस्से में बारिश होने की वजह से उत्तर बिहार की लगभग एक दर्जन नदियों के चढ़ते जलस्तर से तटबंधों पर दबाव भी बढ़ने लगा है। हालांकि जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि उसके सभी तटबंध सुरक्षित हैं। केन्द्रीय जल आयोग ने सूचना दी है कि कोसी नदी का जलस्तर खतर के निशान से महज 7 सेन्टीमीटर ही नीचे रह गया है। बगहा के पारस नगर एवं पूअरहाउस में हरहा एवं गंडक नदी का दबाव बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोसी, महानंदा, अधवारासमूह, बागमती के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने की संभावना भी जताई है। आरा रलवे स्टेशन पर हंगामाड्ढr आरा (ए.प्र.)। पोलिटेक्िनक की परीक्षा देने आरा आए हाारों परीक्षार्थियों ने वापसी के क्रम में स्थानीय रलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। ट्रेन पर सवार होने को ले कई परीक्षार्थी आपस में ही भिड़ गए।ड्ढr 3134 डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस के इांन व दो बोगियों को जोड़ने वाले ज्वाइंट पर भी परीक्षार्थी सवार हो गए। बाद में जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। पोलिटेक्िनक की परीक्षा समाप्त होने के बाद हाारों परीक्षार्थियों का हुाूम रलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। अपर इंडिया एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर जसे ही आई परीक्षार्थी उसमें सवार होने के लिए एक साथ टूट पड़े। परीक्षार्थी न सिर्फ स्लीपर व जेनरल बोगियों में ठूंस-ठूंस कर सवार हो गए बल्कि इांन पर भी कब्जा जमा लिया। सबसे ज्यादा परशानी महिला परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी। पुलिस को आते देख इांन पर सवार परीक्षार्थी कूदकर भागने लगे जिसमें कई को चोटें भी आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें