फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 16 अंक सुधरा

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 16 अंक सुधरा

शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट शुक्रवार को थम गई। निवेशकों के लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16 अंक सुधरकर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी सत्र में 875.41 अंक गंवाने वाला...

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 16 अंक सुधरा
एजेंसीFri, 31 Jan 2014 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट शुक्रवार को थम गई। निवेशकों के लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16 अंक सुधरकर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी सत्र में 875.41 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 15.60 अंक ऊपर 20,513.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह दिन के निचले स्तर 20,448.43 अंक पर आ गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.80 अंक सुधरकर 6,089.50 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 6,067.35 पर आ गया था। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 12 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई।

ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज के अनुसंधान प्रमुख (निजी ग्राहक समूह) दीपेन साह ने कहा कि इस सप्ताह सूचकांक में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई है जिसकी वजह फेडरल रिजर्व को लेकर निवेशकों की चिंता रही। आरबीआई द्वारा रेपो दर बढ़ाए जाने से भी कुछ हद तक बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

ब्रोकरों ने कहा कि पांच दिन की गिरावट के बाद निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों में लिवाली किए जाने से बाजार की धारणा में सुधार आया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें