फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली सरकार करेगी 1984 दंगों पर एसआईटी पर विचार

दिल्ली सरकार करेगी 1984 दंगों पर एसआईटी पर विचार

दिल्ली सरकार की शुक्रवार को होने जा रही अगली बैठक में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन के मानदंडों पर विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह...

दिल्ली सरकार करेगी 1984 दंगों पर एसआईटी पर विचार
एजेंसीWed, 29 Jan 2014 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार की शुक्रवार को होने जा रही अगली बैठक में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन के मानदंडों पर विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सिसोदिया ने कहा, ''हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच करने के लिए एसआईटी गठित करने का वादा किया था। इस मुद्दे को हम शुक्रवार को होने वाली अगली बैठक में उठाएंगे।''

उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली चुनाव से पहले एसआईटी की मांग को लेकर एक रैली भी आयोजित की थी।

उन्होंने कहा, ''जंतर मंतर पर हमारा प्रदर्शन सिख युवकों को प्रोत्साहित करने के लिए था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें