फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस के साथ गठबंधन पर निर्णय उमर लेंगे: फारूख अब्दुल्ला

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर निर्णय उमर लेंगे: फारूख अब्दुल्ला

नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनके बेटे और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे। यह पूछे जाने पर...

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर निर्णय उमर लेंगे: फारूख अब्दुल्ला
एजेंसीWed, 29 Jan 2014 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनके बेटे और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में नेशनल कान्फ्रेंस बना रहेगा, अब्दुल्ला ने कहा, ''हम वही करेंगे जो उमर कहेंगे। अभी तक हमने कोई फैसला नहीं किया है।''

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''मैं नहीं जानता कि हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।''

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के बारे में भी कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।

उन्होंने कहा, ''मोदी की जीत-हार लोग तय करेंगे। लोग ही तय करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह लोगों की इच्छा होगी और पार्टी जनादेश को स्वीकार करेगी।''

नेशनल कान्फ्रेंस इससे पहले भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा रही थी, लेकिन 2००2 में पार्टी गठबंधन से बाहर हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें