फोटो गैलरी

Hindi Newsभारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 115 प्रतिशत बढ़ा

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 115 प्रतिशत बढ़ा

दूरसंचार परिचालक कंपनी भारती एयरटेल को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 115.1 फीसदी अधिक है।      कंपनी...

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 115 प्रतिशत बढ़ा
एजेंसीWed, 29 Jan 2014 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार परिचालक कंपनी भारती एयरटेल को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 115.1 फीसदी अधिक है।
    
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 284 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था। उल्लेखनीय है कि पिछली 15 तिमाहियों में नुकसान के बाद दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही में कंपनी शुद्ध लाभ में आयी है।
    
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारतीय परिचालन) गोपाल विट्टल ने कहा कि इंटरनेट प्रदर्शन में कंपनी के ध्यान देने के कारण उसके इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई, जिससे कंपनी की आय में इजाफा हुआ।

आलोच्य तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2013) में कंपनी को इंटरनेट से होने वाली आय बढ़कर 1,736 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 105.2 फीसद अधिक है।
   
दिसंबर माह में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी 13.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21,939 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 19,362 करोड़ रुपये थी।
   
कंपनी ने कहा कि इस तिमाही के दौरान भारत में उसका उपभोक्ता आधार 31.2 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 5.44 करोड़ पर पहुंच गया। इस तिमाही में प्रति उपभोक्ता इंटरनेट उपयोग में 54.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
    
आलोच्य तिमाही में कंपनी के प्रति उपभोक्ता इंटरनेट आय (एआरपीयू) भी 9.7 रुपये बढ़कर 195 रुपये प्रति व्यक्ति पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल कर्ज भी घटकर 57,643 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के बेहतर परिणामों से बंबई शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज भारती एयरटेल का शेयर 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 309.25 रुपये पर चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें