फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रमुख टूर्नामेंट पर ध्यान दें युवा खिलाड़ी: गोपीचंद

प्रमुख टूर्नामेंट पर ध्यान दें युवा खिलाड़ी: गोपीचंद

राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा...

प्रमुख टूर्नामेंट पर ध्यान दें युवा खिलाड़ी: गोपीचंद
एजेंसीTue, 28 Jan 2014 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस साल पांच महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं होंगी। आल इंग्लैंड, थामस उबेर कप, विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल। मेरा मानना है कि ये पांच प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए।

साइना नेहवाल की हाल में इंडिया ओपन में जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए गोपीचंद ने उम्मीद जताई कि यह स्टार शटलर वर्ष में आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि उसने लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने अच्छा खेल दिखाया और उसकी फिटनेस भी अच्छी थी। मैं समझता हूं कि साइना के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा और यह उस दिशा में पहला कदम है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें