फोटो गैलरी

Hindi News सोनिया ने संभाली कमान, पवार, करात से मुलाकात

सोनिया ने संभाली कमान, पवार, करात से मुलाकात

परमाणु करार के मसले पर गठबंधन दलों से बातचीत के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को स्वयं कमान संभाल ली और इस सिलसिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल...

 सोनिया ने संभाली कमान, पवार, करात से मुलाकात
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परमाणु करार के मसले पर गठबंधन दलों से बातचीत के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को स्वयं कमान संभाल ली और इस सिलसिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल एवं लोकजनशक्ित पार्टी के नेता से बात की। गांधी ने अपने सरकारी निवास 10 जनपथ पर राकांपा के शरद पवार राजद के लालू प्रसाद यादव एवं लोजपा के राम विलास पासवान से अलग-अलग बात की। इस बीच प्रमुख बिपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस एवं वामदलों के बीच समझौते को अवसरवादिता करार देते हुए कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता में आई तो वह अमेरिका के साथ हो रहे इस असैन्य परमाणु समझौते को हाइड एक्ट से मुक्ित दिलाने के लिए दोबारा बातचीत करेंगे। उधर समाजवादी पार्टी ने साफ कहा है कि अगर परमाणु समझौते पर संसद में वोटिंग की नौबत आई तो वह संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन के नेताआें के साथ विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें