फोटो गैलरी

Hindi Newsभारती का मध्यरात्रि का छापा सबूत पर आधारित था: आप

भारती का मध्यरात्रि का छापा सबूत पर आधारित था: आप

आधी रात के समय छापेमारी के घटनाक्रम के चलते दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को हटाने के लिए उठ रही मांगों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ सबूत के आधार पर...

भारती का मध्यरात्रि का छापा सबूत पर आधारित था: आप
एजेंसीFri, 24 Jan 2014 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आधी रात के समय छापेमारी के घटनाक्रम के चलते दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को हटाने के लिए उठ रही मांगों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ सबूत के आधार पर कथित मादक पदार्थ एवं वेश्यावृत्ति रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
   
लेकिन वरिष्ठ आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि इन आशंकाओं को दूर करने के लिए कि कानून मंत्री ने बिना किसी आधार के कार्रवाई की, भारती की कार्रवाई का समर्थन करने वाले सबूतों को साथ न रखना और इन्हें जनता के सामने न रखना पार्टी की ओर से एक गलती है।
  
यादव ने एक चैनल से बातचीत में कहा, मैंने खुद सबूत देखे, मैं स्वीकार करता हूं कि गलती यह थी कि हमें सभी सबूत को एक साथ रखना चाहिए था और इसे जनता के सामने रखना चाहिए था तथा इस पर जनता का नजरिया जानना चाहिए था। मुझे लगता है कि हमने गलत प्रभाव को 4-5 दिन बने रहने दिया, जो एक गलती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें