फोटो गैलरी

Hindi Newsकिंगफिशर के 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण

किंगफिशर के 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण

एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी ने संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के गिरवी रखे लगभग 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है। मौजूदा बाजार मूल्य पर इन शेयरों की कीमत 43 करोड़ रुपये आंकी गई है। ये शेयर कंपनी...

किंगफिशर के 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण
एजेंसीFri, 24 Jan 2014 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी ने संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के गिरवी रखे लगभग 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है।

मौजूदा बाजार मूल्य पर इन शेयरों की कीमत 43 करोड़ रुपये आंकी गई है। ये शेयर कंपनी में 14.29 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन अक्टूबर 2012 से ही बंद है। दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार किंगफिशर में प्रवर्तकों की 30.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ने 2005 में परिचालन शुरू किया था और उसके बाद कभी भी मुनाफे में नहीं रही। कंपनी का संचयी घाटा बढ़कर 16000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। एसबीआई ने किंगफिशर को सबसे अधिक 1800 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें