फोटो गैलरी

Hindi News फिलीपींस के डूबे जहाज में तैर रहे हैं शव

फिलीपींस के डूबे जहाज में तैर रहे हैं शव

फिलीपींस में हुए भीषणतम समुद्री हादसे में लापता हुए सैंकड़ों लोगों की तलाश में जुटे गोताखोरों ने मंगलवार को डूबे जहाज में शवों को तैरते पाया। खराब मौसम के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहे...

 फिलीपींस के डूबे जहाज में तैर रहे हैं शव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फिलीपींस में हुए भीषणतम समुद्री हादसे में लापता हुए सैंकड़ों लोगों की तलाश में जुटे गोताखोरों ने मंगलवार को डूबे जहाज में शवों को तैरते पाया। खराब मौसम के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एडगर्ड अरवालो ने बताया कि अधिकांश शव डूबे जहाज के अंदर तैर रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि जहाज के अचानक पलटा खाकर डूब जाने से यह लोग उसमें फंसे रह गए। समुद्र में आए तूफान के कारण 864 यात्रियों और चालक दल के साथ ‘एमवी प्रिंसेस आफ द स्टार’ नामक यह जहाज मनीला से 300 किलोमीटर दूर सिबुयान द्वीप के पास शनिवार को डूब गया था। यात्रियों में 81 बच्चे भी थे। तटरक्षक और गोताखोर अंधेरा होने के कारण निश्चित रूप से नहीं बता पाए कि डूबे जहाज के भीतर कितने शव हैं। राहत और बचाव दल ने 68 लोगों को जीवित बचाने के साथ ही 27 शवों को भी बरामद कर लिया है। जीवित बचे लोग सदमें या चोट के कारण अस्पतालों में भर्ती है। तटरक्षक बल के कमांडर वाइस एडमिरल विल्फ्रेडो टामायो ने कहा कि समुद्र में तूफान आने के बाद से मछली पकड़ने वाली कई दर्जन नौकायें भी लापता हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता प्रिंसेस आफ स्टार के लापता लोगों को खोजना है। लेकिन अधिकारियों को अब किसी के जीवित बचने की उम्मीद बहुत कम है। इस दुर्घटना के बाद अमेरिका ने भी राहत और बचाव कार्य में सहायता देने के लिए जहाज और हेलीकाप्टर भेजे। फिलीपींस की सरकार ने सल्पीशियो लाइन्स के सभी जहाजों को दुर्घटना की जांच होने तक अपनी सेवायें बंद रखने का आदेश दिया है। यही कंपनी प्रिंसेस ऑफ स्टार्स की मालिक है। इस कंपनी के जहाजों के कारण देश में कुछ सबसे बड़ी नौपरिवहन दुर्घटनायें हो चुकी हैं। दुनिया में शांति काल में हुई सबसे भयावह समुद्री दुर्घटनााअें में से एक 1में तब हुई थी जब कंपनी का डोना पाज नामक जहाज क्रिसमस के ठीक पहले एक तेल टैंकर से टकरा गया था। इस घटना में 4,341 लोग मारे गए थे। अक्टूबर 1में कंपनी के एक जहाज के डूबने से 250 लोगों और उसी साल एक अन्य जहाज के डूबने से 70 लोगों की मौत हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें