फोटो गैलरी

Hindi News अनिल अंबानी का सिंगापुर में एफएम केंद्र

अनिल अंबानी का सिंगापुर में एफएम केंद्र

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (आर-एडीएजी) ने मंगलवार को सिंगापुर में एफएम रेडियो केंद्र शुरू की है।ड्ढr स्थानीय मीडियाकॉर्प रेडियो के साथ इस संयुक्त उद्यम से भारतीय फिल्म संगीत, खबरें एवं अन्य...

 अनिल अंबानी का सिंगापुर में एफएम केंद्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (आर-एडीएजी) ने मंगलवार को सिंगापुर में एफएम रेडियो केंद्र शुरू की है।ड्ढr स्थानीय मीडियाकॉर्प रेडियो के साथ इस संयुक्त उद्यम से भारतीय फिल्म संगीत, खबरें एवं अन्य कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। ‘बिग बालीवुड एफएम’ नामक इस रेडियो केंद्र से शाम पांच बजे से शाम आठ बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। बिग एफएम के कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि इस व्यापारिक साझेदारी से सिंगापुर के साथ रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने में हमें मदद मिलेगी। इस नई शुरुआत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार का विस्तार करने का मार्ग प्रशस्त होगा।’’ आर-एडीएजी के बिग एफएम के मुख्य संचालन अधिकारी तरुण कटियाल ने सिंगापुर से आईएएनएस को टेलीफोन पर बताया, ‘‘सिंगापुर में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। यहां की कुल जनसंख्या में आठ प्रतिशत भारतीय हैं। इन्हीं लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने रेडियो केंद्र की शुरुआत की है।’’ उन्होंने कहा कि इस केंद्र के तमाम कार्यक्रमों का प्रसारण मीडियाकॉर्प के स्टूडियो से किया जाएगा। इसके लिए भारतीय रेडियो जॉकी काम पर रखे गए हैं, जो सिंगापुर में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य-पूर्व में भी इसी तरह के एफएम रेडियो केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें