फोटो गैलरी

Hindi News पैसे का खेल

पैसे का खेल

बाकी सब बातें बाद में, सबसे पहले अपने क्रिकेट बोर्ड की बढ़ती आर्थिक शक्ित का अंदाज लगा लिया जाए। इस वर्ष अप्रैल माह से शुरू हो रही 20-20 ओवर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण अधिकार एक अरब...

 पैसे का खेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बाकी सब बातें बाद में, सबसे पहले अपने क्रिकेट बोर्ड की बढ़ती आर्थिक शक्ित का अंदाज लगा लिया जाए। इस वर्ष अप्रैल माह से शुरू हो रही 20-20 ओवर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण अधिकार एक अरब डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपए) में बेचे गए हैं। दस वर्ष के लिए मीडिया अधिकार खरीदे हैं वर्ल्ड स्टोर्ट्स ग्रुप तथा सोनी ने। आम आदमी के दिमाग की नस फाड़ देने वाली यह रकम आईपीएल से होने वाली कमाई की एक झलक मात्र है। इस क्रिकेट लीग में आठ टीम भाग लेंगी और अभी उन टीमों की बोली लगाई जानी बाकी है। प्रत्येक टीम का न्यूनतम मूल्य पांच करोड़ डॉलर तय हो चुका है। हर टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी होगी, सो अलग। बोर्ड के इस नए कमाऊ बालक का जन्म हाल फिलहाल में हुआ है। जीटीवी की इंडियन क्रिकेट लीग को टक्कर देने के लिए बीसीसीआई ने बीस-बीस ओवर के मैदान में उतरने का निर्णय किया और यह फैसला उसके लिए कुबेर का खजाना सिद्ध हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय मैचों से होने वाली आय जोड़ने के बाद तो उसकी कमाई का आंकड़ा भारी-भरकम बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को टक्कर देता है। अपने बोर्ड की वार्षिक आय दुनिया के अनेक छोटे देशों के सकल घरेलू उत्पाद को शर्मसार करने के लिए काफी है। इसी कारण कहा जाता है कि क्रिकेट पर अब धन हावी है। खेल और खेल भावना पीछे छूटती जा रही है। एक-एक मैच की हार-जीत पर करोड़ों रुपए का दांव लगा होता है। सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच उपजे विवाद का मूल कारण धन था और अब समझौते की वहज भी पैसा ही है। जब उद्देश्य हर हाल में जीतना हो तो खेल भावना को लात मारने में कोई क्यों झिझकेगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज दुनिया के सर्वाधिक शक्ितशाली व धनी खेल संगठनों में से एक है। जब तक बीसीसीआई के पास पैसा हैझझकेगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज दुनिया के सर्वाधिक शक्ितशाली व धनी खेल संगठनों में से एक है। जब तक , तब तक हर जगह उसकी बात सुनी जाएगी। बोर्ड की कुर्सी के लिए भी घमासान मचा रहेगा। इस अंधी दौड़ में क्रिकेट का खेल एक बहाना रह गया है। एक-एक मैच की हार-जीत पर करोड़ों रुपए का दांव लगा होता है। बीसीसीआई के पास पैसा हैझझकेगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज दुनिया के सर्वाधिक शक्ितशाली व धनी खेल संगठनों में से एक है। जब तक , तब तकड्ढr बीसीसीआई के पास पैसा हैझझकेगा?झड्र्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें