फोटो गैलरी

Hindi News चुनाव आयोग ने मतदान पूर्व समीक्षा की

चुनाव आयोग ने मतदान पूर्व समीक्षा की

पन्द्रहवीं लोकसभा के गुरुवार होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार समीक्षा बैठक की। 17 रायों तथा केन्द्र शासित क्षेत्रों की स्थितियों का जायजा लिया। जहां 14 करोड़ 31 लाख एक हजार...

 चुनाव आयोग ने मतदान पूर्व समीक्षा की
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पन्द्रहवीं लोकसभा के गुरुवार होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार समीक्षा बैठक की। 17 रायों तथा केन्द्र शासित क्षेत्रों की स्थितियों का जायजा लिया। जहां 14 करोड़ 31 लाख एक हजार मतदाता 1715 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। देश में पहली बार मतदाता पहचान पत्र और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के जरिए हो रहे इस चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदानकर्मियों की आज शाम तक अपने-अपने इलाके में पहुंच जाने की खबर है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। केन्द्रीय सुरक्षा बल राय पुलिस और होमगार्ड को मतदान के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए और इस तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है। उप चुनाव आयुक्त आर बालाकृष्णन ने बुधवार यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान की पूर्व संध्या पर समीक्षा बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। हम रायों के चुनाव आयोग से लगातार संपर्क में है और उनसे चुनाव की तैयारियों के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर ली है और उसकी समीक्षा कर हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुदूर इलाकों के लिए कल ही मतदानकर्मी भेज दिए गए थे पर यादातर मतदानकर्मी बुधवार रवाना हुए। कुल एक लाख 85 हजार 552 मतदान केन्द्रों के लिए करीब नौ लाख मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं और तीन लाख 166 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें